How To Stay Motivate - मोटिवेट कैसे रहें ? खुद को मोटिवेट रखने के 6 बेस्ट तरीके

 

खुद को मोटिवेट रखना मुश्किल काम है। बहुत से लोगों के मन में सवाल आता होगा कि हमेशा प्रेरित कैसे रहें ? ( Hamesha Motivate Kaise Rahe ) पर आप चाहो तो खुद को हमेशा मोटिवेट रख सकते हो। अक्सर हम में से कई ऐसे लोग हैं जो कोई भी काम शुरुआत में बहुत उत्साहित होकर करते हैं,पर धीरे-धीरे उनका उत्साह उस काम से कम होने लगता है।उनका इंटरेस्ट उस कम से कम होने लगता है,जिसकी वजह से वो उस काम को बीच में ही छोड़ देते हैं या फिर उसे पूरे मन से नहीं कर पाते हैं। जिसकी वजह होती है सेल्फ मोटिवेशन में कमी जिसके कारण उनका मन उस काम से हट जाता है।

Motivate Kaise Rahe?

 अगर आप कोई काम अच्छी तरह से करना चाहते हैं, चाहे वह लक्ष्य हासिल करना हो या फिर पढ़ाई करनी हो या फिर अपने सपने पूरे करने हो हम सबको सेल्फ मोटिवेशन की जरूरत पड़ती है। मोटिवेशन के बिना आप कोई काम सही ढंग से कर ही नहीं पाते हैं।

अगर आपको अपने सपने और लक्ष्य हासिल करना है तो खुद को मोटिवेट रखना पड़ेगा। क्योंकि बिना मोटिवेशन कि आप अपने सपने और लक्ष्य को कभी हासिल नहीं कर पाएंगे।अगर आप खुद को हमेशा मोटिवेट रखना चाहते है, तो खुद को मोटिवेट रखने के तरीके (Khud ko motivate rakne ke tarike) है जिनकी मदद से आप खुद को हमेशा मोटिवेट रख सकते हैं।यहां कुछ टिप्स है जो आप को मोटिवेट रखने में मदद करेंगे।

अपना लक्ष्य याद रखें

खुद को मोटिवेट रखने का सबसे अच्छा तरीका है कि, आप अपने Goals अपने Dreams को याद रखें।आप याद रखें कि अपनी जींदगी में हासिल क्या करना चाहते हैं। यदि आप अपने Goals और अपने Dreams को याद रखेंगे,तो आपको उसे हासिल करने के लिए मोटिवेशन मिलता रहेगा।कभी-कभी हम भूल ही जाते है,कि हम हासिल करना क्या चाहते हैं।इसलिए अपने सपने और लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक पागलपन होना चाहिए,जिसे आप हर हाल में हासिल करना चाहते हैं।अगर आपके में वह पागलपन है,तो आपको किसी मोटिवेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी।

हमेशा पॉजिटिव सोचें

कई बार ऐसा होता है कि हम हारने के डर से या फिर लोगों की बातों से डिमोटिवेट हो जाते हैं,जिसकी वजह से मन में नकारात्मक विचार आने लगते हैं और हम चाह कर भी आगे बढ़ने पाते हैं।जो काम हमारे लिए आसान भी रहता है,पर हमारे नेगेटिव सोच की वजह से हमें मुश्किल साथ दिखने लगता है।इसीलिए हमेशा पॉजिटिव सोचें,आप सोचो कि आप उस काम को कर सकते हो।और उस काम को आप ही कर सकते हो,और यह आपसे ही होगा।कभी भी अपने दिमाग में नकारात्मक विचार नहीं लाना चाहिए, वरना आप कभी भी कुछ करने की हिम्मत नहीं कर पाएंगे।

खुद को प्रोत्साहित करें

जब भी आप कोई Target पूरा कर लेते हैं या फिर कुछ हासिल कर लेते हैं,तो खुद को उस काम के लिए शाबाशी दे कि आपने उस काम को कर दिखाया। जब भी आप कुछ अच्छा काम करते हैं, तो हमेशा अपनी पीठ थपथपाना उस काम को करने के लिए।  चाहे कोई आपको कुछ करने के लिए प्रोत्साहित करें या ना करें आप खुद को प्रोत्साहित करें। यकीनन आपकी यह सोच आपके मोटिवेशन लेवल को कई गुना बढ़ा देगा।

खुद को खुश रखें

को मोटिवेट रखने के लिए खुद को खुश रखना भी जरूरी होता है, इसके लिए आप चाहे तो अपनी मनपसंद की चीजें कर सकते हैं। जैसे अपनी पसंद की किताबें पढ़ी अच्छी संगीत सुनें और परिवार के साथ समय बिताएं।देखना आप खुद को अच्छा और मोटिवेट महसूस करने लगेंगे।

खुद से सकारात्मक बातें करें

सकारात्मक बात करने का तरीका आपको हर वक्त मोटिवेट रखेगा। आप खुद से ही बात करें और खुद का हौसला बढ़ाएं। जब भी आपको लगे कि आप किसी काम में विफल हो रहे हैं,त तो खुद से ही बात करना शुरू कर देना।ठीक वैसा ही जैसे आप किसी बच्चे से प्यार और करुणा के साथ बात करते हैं। खुद को समझने  की कोशिश करना मत छोड़ना और कभी भी खुद से नफरत मत करना।अपने आपको वैसा ही स्वीकार करें जैसा आप हैं।

पॉजिटिव माहौल में रहें

कोशिश करें कि आप ऐसे लोगों के बीच में रहें,जो हमेशा पॉजिटिव सोचते हो और हमेशा पॉजिटिव बातें करते हो। ऐसे  लोग जिनका अपनी जिंदगी में कोई लक्ष्य कोई सपना हो जिसे वो हासिल करने के लिए पॉजिटिव सोच के साथ मेहनत करते हैं।जो आपको भी अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरित कर सके।खुद को हमेशा  ऐसे लोगों से दूर कर देना,जो हमेशा नेगेटिव सोचते हैं,और हमेशा नेगेटिव बातें करते हैं। इसका असर आप पर भी पड़ सकता है। कई ऐसे लोग हैं जो हमेशा दूसरों को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं, उनमें कमियां निकाल कर उनका मजाक बनाते हैं। ऐसे लोगों से हमेशा दूर रहना।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको खुद को मोटिवेट कैसे रखें ,How To Stay motivate इसके लिए 6 तरीके बताएं है जिनकी मदद से आप खुद को हमेशा मोटिवेट रख पाएंगे। अगर आपको समझ में न आये कि  प्रेरित कैसे रहें?(Motivate Kaise Rahe) इस आर्टिकल की मदद से आप खुद को और दुसरे लोगों को भी मोटिवेट कर पायेंगे।आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताना।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.