Life Lessons From Eagle Mentality Speech In Hindi Learn From Eagle In Hindi बाज से सीखी जाने वाली Best Life Lessons
दोस्तों बाज को पक्षियों का राजा कहा जाता है, क्योंकि उसकी Mentality बाकी पक्षियों से अलग है। और वो आसमान की ऊँचाइयों को छुता हुआ उड़ान भरता है, और मुश्किलों को देख कभी हार नही मानता हैं। बाज की उड़ान में आवाज नहीं होता, पर फिर भी आसमान की ऊँचाईयों को छुने की Wil Power रखता हैं।उसकी यही विल पावर बनाता है उसे पक्षियों का राजा।
Eagle Mentality Life Lessons
ईगल मेंटालिटी से सीखी जाने वाली बेस्ट लाइफ लेसन यही है कि हमें कभी भी अपने बीते हुए दिनों में नहीं जीना चाहिए और एक सक्सेसफुल और शानदार भविष्य के लिए हमें अपने वर्तमान में जमकर मेहनत करनी चाहिए ईगल मेंटालिटी की कुछ लाइनें हर इंसान को बात से सीख लेनी चाहिए
1.अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकलो
बाज अपने कंफर्ट जोन से नफरत करता है,बाज जानता है कि कंफर्ट जोन में रहकर वह कभी Grow नहीं कर सकता।इसीलिए जब ईगल के चूजे अंडे में से बाहर निकल जाते हैं,तो ईगल घोंसलों में से सारे मुलायम घास बाहर निकाल देता है। क्योंकि उसे पता है अगर उसके बच्चे उस घोंसलें में कंफर्टेबल रहेंगे तो वह कभी Grow नहीं कर पाएंगे और ना ही उसकी जैसे ऊंची उड़ान भर सकते हैं।
2.चुनौतियों का डटकर सामना करो
बाज कभी भी मुश्किलों को देखकर घबराता नहीं है, उसके रास्ते में चाहे आंधी तूफान भी आ जाए। पर वह अपनी उड़ान जारी रखता है,उसे इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि बाकी पक्षीयाँ आंधी तूफान को देखकर घोंसलों में लौट गए हैं।दोस्तों हमें ईगल से Lesson तो जरूर सीखना चाहिए।हमें खुद पर भरोसा होना चाहिए,अक्सर हम दूसरों को देखकर उनके जैसा करने लगते हैं,पर यह सोच उसे सबसे खास बनाती हैं ।
3.अकेला चलना सीखो
ईगल हमेशा से ही अकेला उड़ना पसंद करता है,बाज कभी भी दूसरों पक्षियों के साथ नहीं उड़ता,या तो वह अकेला उड़ना पसंद करता है,या फिर अपने जैसे दूसरे बाजों के साथ।क्योंकि उसे पता है अगर वह दूसरे पक्षियों के साथ उड़ना शुरू कर देगा तो वो भी उनके जैसा सोचने लगेगा,और वह कभी आसमान की ऊंचाइयों को छू नही पाएगा।
4.अपने लक्ष्य पर फोकस रहें
बाज अपने लक्ष्य पर इतना फोकस रहता है कि उसके सामने बड़ी से बड़ी मुश्किलें आ जाए वह अपने लक्ष्य से कभी पीछे नहीं हटता।बाज की एक खास बात है,कि वह अपने शिकार को दूर से ही देख लेता है।उसका विजन इतना क्लियर है कि ऊंचाइयों से भी अपना शिकार को ढूंढ ही लेता है।
5.हमेशा साहसी बनने की कोशिश करें
जिंदगी में जब भी कोई बड़ी मुसीबत आ जाती है,हम में से बहुत से लोग मुसीबत को देखकर पीछे हट जाते हैं। या फिर हार मान लेते हैं।दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि बाज लगभग 70 वर्ष जीता है। पर अपने 40 वर्ष में आते-आते उसे जिंदगी की सबसे बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ता है।उसके शरीर के तीन हिस्से कमजोर पड़ जाते हैं, उसके पंजे लंबे और लचीले हो जाने की वजह से शिकार पकड़ना मुश्किल हो जाता है। चोंच आगे की ओर मुड़ जाने की वजह से भोजन निकालने में दिक्कत होने लगती है। बाज के पंख भारी हो जाते हैं और सीने से चिपकने लग जाते हैं,जिसकी वजह से अच्छे से खुल नहीं पाते जिससे वह उड़ान कम कर देता है । लेकिन बाज की कहानी यहीं खत्म नहीं हो जाती वो चोंच और पंजे को चट्टान पर मार मार के तोड़ देता है,और इंतजार करता है नए चोंच उगने का, जब नये चोंच उग जाता है, तब चोंच से पंख को नोच नोच कर निकाल देता है । जब नए पंख उग जाते हैं,तो वह फिर से ऊंची उड़ान भरना शुरू कर देता है।
दोस्तों बाज की तरह आप भी अपने मुश्किल वक्त को पीछे छोड़ सकते हैं,और एक शानदार जिंदगी जी सकते हैं।पर इसके लिए आपको मुश्किल वक्त में खुद से लड़ना आना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें